October 16, 2022 upculturalf

उत्तर प्रदेश कल्चरल फोरम ने रामलीला एवं दुर्गापूजा आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समितियों को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश कल्चरल फोरम ने रविवार को रामलीला और दुर्गापूजा आयोजित करने वाली समितियों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली समितियों को सम्मानित किया।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की देविका गोल्ड होम्ज सोसाइटी स्थित फोरम के कार्यालय में आयोजित समारोह में बेस्ट रामलीला के लिए, श्री राम मित्र मंडल सेक्टर 62 नोएडा।बेस्ट मां दुर्गा मूर्ति के लिए, प्रोतिची ड्रीम विला बंगाली एसोसिएशन एग्जॉटिका ड्रीमविले सोसायटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट। बेस्ट दुर्गा पूजा पंडाल एंड बेस्ट अरेंजमेंट के लिए, मैत्री पीठ जेएस गार्डन ग्रेटर नोएडा वेस्ट। बेस्ट इवेंट नवरात्रि फेस्टिवल के लिए गुलशन बेलिना कल्चरल सोसायटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट को पुरष्कार दिया गया ।

फोरम के अध्यक्ष दीपक दूबे व महासचिव गीतिका दूबे ने पुरष्कार के लिए चयनित समितियों के प्रतिनिधियों का समारोह के दौरान अभिवादन किया व स्मृति चिन्ह व उत्कृष्टता प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश कल्चरल फोरम के अध्यक्ष दीपक दूबे व महासचिव गीतका दूबे तथा नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने यह तय किया कि गौतम बुद्ध नगर जिले में नवरात्रि के दौरान अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के तहत रामलीला और दुर्गा पूजा का आयोजन कर रही समितियों को सम्मानित किया जाए।

इसी क्रम में इन्होंने जूरी मेंबर अन्नू खान, सुश्री संतोष सूर्यवंशी, मनमोहन सिंह रावत, सुनील मिश्रा व मुकुल मिश्रा के साथ, जहां-जहां रामलीला व दुर्गा पूजा हो रही थी। वहां-वहां पंहुचकर आयोजन का निरीक्षण किया और फोटोग्राफ्स व वीडियो क्लिप्स लिया। इसके बाद मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन के उपरांत उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर पुरष्कार के लिए समितियों का चयन किया गया। तय हुआ कि पुरष्कार के लिए चयनित समितियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर सम्मानित और पुरष्कृत किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश कल्चर फोरम के अध्यक्ष दीपक दूबे ने बताया कि रामलीला और दुर्गा पूजा आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए, समितियों को पुरष्कार प्रदान कर सम्मानित करने का मूल मकसद यही है कि जो लोग हम सबके सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, उनका मनोबल बढ़ाया जाए। यह हम सबका दायित्व भी है।

इसीलिए संस्था ने पहली बार “दुर्गा पूजा और रामलीला पुरष्कार 2022” शुरू किया। अगले वर्ष और भी अधिक आयोजन स्थलों तक पहुंचने का प्रयास होगा। वहीं पुरष्कार का दायरा भी बढ़ाया जाएगा।

इस मौके पर फोरम के बनारस संयोजक राकेश दूबे, नेफोमा सदस्य बिलाल खान व पुरष्कृत समितियों के प्रतिनिधि अविनाश सिंह, आयुष सिन्हा, शिवांशु गुप्ता, शिवेंद्र सिंह, मृत्युंजय पाल, सौरव राय कौशिक, जे० हैदर, रूपम दासगुप्ता, सी०बी० कमाडे, सुमन बोस आदि उपस्थित रहे।

 

Features Video

Upcoming Events

  • 17 May

    Maneesha Foundation’s

    Read More
  • 16 May

    मंडल और केरला आर्ट में पारंगत – श्रीमती मन्नी देवगन

    Read More
  • 16 May

    आरजेएस संस्थान द्वारा आयोजित ऑनलाइन सेमिनार

    Read More
  • 16 May

    10th Global Festival of Journalism

    Read More
  • 13 May

    एजुकेशन फील्ड का मशहूर नाम हैं डॉ संदीप मारवाह

    Read More
  • 13 May

    IP Club of India honoring Dr. A. K. Walia

    Read More
View More