September 13, 2022 upculturalf

अपनी माटी की अमिट पहचान मेरा दायित्व: पं. दीपक दूबे

 

स्वयं की पहचान से, अपनी माटी की पहचान हमेशा बड़ी होती है। इससे बखूबी वाकिफ विख्यात ज्योतिष विशेषज्ञ पं.दीपक दूबे,अपनी माटी की पहचान को व्यापक करने की दिशा में अनवरत प्रयासरत हैं। गाजीपुर जनपद में उत्तरवाहिनी मां गंगा के पश्चिमी तट पर बसे पुरैना गांव की विशिष्ट पहचान की छटपटाहट की ही देन है  कि, पं. दीपक दूबे की तरफ से वहां वर्ष 2019 से ही नियमित दैनिक गंगा आरती होती है।

ब्राह्मणों और बटुकों के कंठ से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सस्वर मां गंगा की आरती के दिव्य और भव्य पलों का साक्षी बनने के लिए अब दूर-दूर से लोग आने लगे हैं।

यह भारत का पहला ऐसा गांव है जहां नियमित मां गंगा की आरती होती है। एक समय था, जब मां गंगा अपने किनारे की मिट्टी को काटती हुई समूचे गांव को ही स्वयं में समाहित करने को आतुर दिख रही थीं। ऐसा लगता था कि गंगापुत्रों के सामने मां गंगा से दूर पलायन ही एक मात्र विकल्प है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ईमेल से पत्र भेजकर किया, पुरैना को पर्यटन स्थल बनाने की मांग।

परंतु मां गंगा की कृपा से उत्तरप्रदेश में संत हृदय, योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री बनना और गंगा किनारे की बेटी संगीता बलवंत का गाजीपुर सदर से विधायक बनना गंगापुत्रों के लिए वरदान बन गया। संगीता बलवंत के प्रस्ताव पर योगी जी ने बिना देरी किए कटान रोधी कार्य के लिए करोड़ों रुपये की परियोजना को धन प्रदान किया।

परिणामस्वरूप पुरैना गंगा में विलीन होने से बच गया। हालांकि पुरैना धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से देश का प्रमुख केंद्र बनने का सामर्थ्य रखता है, लेकिन ग्रामीणों के पुरुषार्थ से ये संभव नहीं है। इसी के दृष्टिगत पं. दीपक दूबे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजकर, पुरैना में गंगा किनारे पक्का घाट बनवाने, गंगा आरती के लिए चबूतरा बनवाने तथा गंगा के बीचों बीच चारों तरफ से जल से घिरे द्वीपनुमा स्थल का शीत और ग्रीष्म कालीन पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग किया।

श्री दूबे ने बताया कि यूपी कल्चरल फोरम एवं वैदिक आश्रम पुरैना के तत्वाधान में गाजीपुर में भी गंगा महोत्सव आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। पुरैना में वैदिक आश्रम वर्ष 2019 से नियमित गंगा आरती करा रहा है। यहां पक्का घाट, चबूतरा, सार्वजनिक शौचालय, सड़क सहित पर्यटन विकास के दृष्टिगत कार्य हों तो यहां स्थानीय क्षेत्र सहित भारत भर से श्रद्धालु एवं पर्यटक उत्तर वाहिनी पूण्य सलिला मां गंगा के दर्शन के लिए आ सकते हैं, तब यह छोटा सा गांव धार्मिक पर्यटन का बड़ा नाम बन सकता है।

Features Video

Upcoming Events

  • 17 May

    Maneesha Foundation’s

    Read More
  • 16 May

    मंडल और केरला आर्ट में पारंगत – श्रीमती मन्नी देवगन

    Read More
  • 16 May

    आरजेएस संस्थान द्वारा आयोजित ऑनलाइन सेमिनार

    Read More
  • 16 May

    10th Global Festival of Journalism

    Read More
  • 13 May

    एजुकेशन फील्ड का मशहूर नाम हैं डॉ संदीप मारवाह

    Read More
  • 13 May

    IP Club of India honoring Dr. A. K. Walia

    Read More
View More