नई दिल्ली: डॉ संदीप मारवाह बिज़नेस की दुनिया का जाना माना नाम हैं. शिक्षा के क्षेत्र में किये गए उनके योगदान के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2020 से सम्मानित करता है. डॉ संदीप मारवाह की चर्चा देश समेत दुनियाभर में होती है. 2019 में लंदन की ब्रिटिश संसद में हाउस ऑफ कॉमन में लॉर्ड भीखू छोटेलाल पारिख, लॉर्ड डोलर पोपेट और लॉर्ड रामी रेंजर ने मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष डॉ. संदीप मारवाह को ग्लोबल कल्चरल मिनिस्टर के रूप में सम्मानित किया था.
डॉ संदीप मारवाह ने दिल्ली यूनिविर्सटी से बीकॉम (H) की पढ़ाई 1978 में भगत सिंह कॉलेज से की उन्होंने ने 1980 में एमकॉम की पढ़ाई पूरी की. इसके अलावा उन्होंने अमेरिका के मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट ऑफ द इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा की डिग्री भी ली है.
नोएडा फिल्म सिटी के फाउंडर
डॉ संदीप मारवाह की पहचान सिर्फ यही भर नहीं है, उनकी गिनती देश के बड़े कारोबारियों में से भी होती है. डॉ संदीप मारवाह एनसीआर नोएडा के चर्चित फिल्म सिटी के फाउंडर भी हैं. इसके अलावा डॉ संदीप मारवाह एशियाई अकादमी फिल्म और टेलीविजन (AAFT), नोएडा के डायरेक्टर हैं.
5 वर्ल्ड रिकॉर्ड जो संदीप मारवाह के नाम हैं…
डॉ संदीप मारवाह की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक उनके नाम 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है.
1. डॉ संदीप नोएडा फिल्म सिटी के फाउंडर हैं. इसको दुनिया के सबसे तेजी से डेवलप होने वाली फिल्म सिटी का तमगा हासिल है. इस सिटी में 16 स्टूडियो, 350 टीवी चैनल्स हैं जो दुनियाभर के 162 देशों में टेलिकास्ट होते हैं.
2. डॉ मारवाह देश के पहले निजी फिल्म स्कूल ऑफ इंडिया के फाउंडर और प्रमोटर हैं. यह एशियाई अकादमी फिल्म और टेलीविजन (एएएफटी) के नाम से जाना जाता है. यह संस्था दुनिया के 120 देशों में फैला है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
3. डॉ संदीप मारवाह को देश में 10 फिल्म फेस्टिवल्स कराने का श्रेय जाता है. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
4.डॉ संदीप मारवाह 2300 से ज्यादा शॉर्ट फिल्में प्रोड्यूस करने वाली मारवाह फिल्म एंड वीडियो प्रोडक्शन कंपनी के फाउंडर हैं. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. ये शॉर्ट फिल्में 5 मिनट से लेकर 55 मिनट तक की हैं.
5. डॉ संदीप मारवाह की मारवाह स्टूडियो एक मात्र ऐसी फिल्म कंपनी है जो 19वें कॉमनवेल्थ गेम्स में क्वीन बैटन कवरेज के लिए एसोसिएट रही है.
Maneesha Foundation’s
Read Moreमंडल और केरला आर्ट में पारंगत – श्रीमती मन्नी देवगन
Read Moreआरजेएस संस्थान द्वारा आयोजित ऑनलाइन सेमिनार
Read More10th Global Festival of Journalism
Read Moreएजुकेशन फील्ड का मशहूर नाम हैं डॉ संदीप मारवाह
Read MoreIP Club of India honoring Dr. A. K. Walia
Read More